क्रीड़ा भारती ने इंडो नेपाल बार्डर पर मनाया स्थापना दिवस कार्यक्रम, कराया योग प्रतियोगिता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इंडो नेपाल बार्डर के समीप बूढ़ा क्रीड़ा केंद्र पर खेल एवं खिलाड़ियों की संस्था क्रीड़ा भारती की स्थापना दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रांत योग प्रमुख महेश कुमार द्वारा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति सहित एडवोकेट शेषमणि प्रजापति एवं महेश शुक्ला की उपस्थिति रही।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम आराध्य दे श्री हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष क्रीड़ा केंद्र बुड़ा के बच्चों द्वारा योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती के योग प्रमुख महेश कुमार के तरफ से अतिथि के रूप मे शेषमणि प्रजापति को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि क्रीडा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है तथा खेल एवं खिलाड़ियों के बीच राष्ट्र की भावना जगाने का कार्य करती है। आज हनुमान जन्मोत्सव के दिन ही क्रीड़ा भारती की स्थापना हुई थी। आज के दिन पूरे देश में हम कीड़ा भारती स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं.। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा हुई योग प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया।