अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शोहरतगढ़ तहसील इकाई की बैठक संपन्न
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाज की भलाई व उत्थान और को आगे बढ़ने और सर्व समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने की रणनीति को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की शोहरतगढ़ तहसील इकाई की एक बैठक सिद्धार्थनगर जनपद के जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदयराजगंज चिल्हिया में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह “चंचल” वरिष्ठ तथा विशिष्ट अतिथि अखंड प्रताप सिंह प्रदेश सचिव रहे। शिवपति महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ राजू शाही का रहना उल्लेखनीय रहा।
बैठक में वक्ताओं ने आपसी सहयोग, संगठन की मजबूती एवं महाराणा प्रताप एवं श्रीराम चंद्र जी के बताए हुए आदर्शों पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में कुरीतियों को दूर करना, आपसी झगड़े को मिल बैठकर दूर करना, दहेज रहित शादी तथा मेधावी ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर पढ़ने में अक्षम हो उनको महासभा के माध्यम से सहयोग कर पढ़ाने का कार्य पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता विजय सिंह एवं संचालन वरिष्ठ महामंत्री हरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। वक्ताओं में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजन सिंह, युवा अध्यक्ष रत्नेश प्रताप सिंह (प्रिंस सिंह ), ओमप्रकाश सिंह, जय बहादुर सिंह, शिवसागर सिंह, रामपाल सिंह, कृष्णकांत सिंह आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में राम प्रताप सिंह, विजय सिंह, जोखन सिंह, सत्यदेव सिंह, मधुर श्याम सिंह, आनंद सिंह, ओंकार सिंह, शोवेंद्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, मोहित सिंह, राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह, राकेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
सभा के अंत मे सभाअध्यक्ष द्वारा लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा की गई।