कुलावा की सरकारी भूमि से अवैध निर्माण नहीं हटाया तो अनसन- संजीव जायसवाल
* तीन महीने से लिखा पढ़ी करने के बाद भी उपजिलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई।
* जब भारी भरकम सरकारी अमला अपनी ही जमीन नहीं खाली करवा पा रहा है तो आम जनता की जमीनें कैसे बचाएगा।
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ खुनुवां बाईपास मार्ग पर सोनम मशीनरी स्टोर के बगल से लगभग 1970 के दशक से बहने वाले कुलावा (नाला) पर दबंगों द्वारा निर्माण कार्य कर दिया गया है। जिससे सिंचाई व्यवस्था बाधित हो गई है। सभासद संजीव जैसवाल के अनुसार खुनुवां बाईपास रोड के पास कुलावा पर निर्माण कराकर कृषि योग्य भूमि को व्यवसाई करण करने के उद्देश्य से इस कुलावा पर नियम कानून को ताक पर रख निर्माण कार्य कर लिया गया है। उन्होंने इस बावत जल्द ही अनसन की चेतावनी दी है।
इस निर्माण कार्य को लेकर सपा नेता व सभासद संजीव जैसवाल ने महीनों से तहसील से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक चक्कर मार रहे हैं। सभासद संजीव जैसवाल ने मंडल आयुक्त बस्ती व जिलाधिकारी दीपक मीणा को आईजीआरएस के माध्यम से कई बार लिखित शिकायत कर अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस अवैध निर्माण को लेकर तहसील प्रशासन दबंगों भूमाफियाओं से मिलीभगत करके कार्यवाही को लेकर गंभीर नहीं है जिससे न्याय प्रक्रिया बाधित हो रही है। दबंगों का मन बढ़ रहा है तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें प्रोत्साहन मिलने से नियम कानून पर से जनता का विश्वास उठता जा रहा है। तहसील प्रशासन की मिलीभगत के कारण शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत भूमाफियों ने लगभग 50 लाख रुपये सरकार का लूट लिए हैं। सरकारी कुला पर अवैध स्थायी निर्माण के संबंध में तहसीलदार धर्मवीर भारती ने कहा कि शिकायतकर्ता को कार्यवाही कर संतुष्ट कराया जाएगा।