विराट कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन दो दर्जन लड़ाकों की भिड़ंत, राजस्थान, कलियर शरीफ के पहलवानों की धूम
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय बीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में हो रहे 2 दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के प्रथम दिन दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जिसमें राजस्थान, कलियर शरीफ व बरेली के पहलवानों की धूम रही।कार्यक्रम संयोजक राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य डॉ नलिनीकान्त मणि त्रिपाठी व कार्यक्रम व्यवस्थापक शोहरतगढ़ नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने फीता काटकर दंगल की शुरुआत की।
पहले दिन की कुश्ती में शंकर थापा व नीलेश पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शंकर थापा ने नीलेश को आसमान दिखा दिया। थापा मूलतः नेपाल के हैं। वे बहुत आकर्षक कुश्ती लड़ते हैं। इसी क्रम में मऊ के कमला पहलवान व नंदू पहलवान के बीच मुकाबले में कमला ने नंदू को चित कर दिया। नगेन्द्रदास अयोध्या व भूकम्प पहलवान के बीच हुए मुकाबले में नगेन्द्रदास ने भूकम्प को चित कर दिया। राजस्थान के मोनू पहलवान व सुरेंद्र पहलवान बरेली के बीच की कुश्ती बराबर छूटी। संदीप पहलवान राजस्थान व मोहम्मद गनी कलियर सरीफ के मुकाबले में मोहम्मद गनी ने मारी बाजी। संजय दास पहलवान अयोध्या व राहुल पहलवान दिल्ली के मुकाबले में संजयदास पहलवान में मारी बाजी।
इसी प्रकार गुरुचरण पहलवान बाराबंकी व कालू पहलवान के बीच हुए मुकाबले में गुरुचरण ने कालू को चित कर दिया। बग्गा पहलवान कलियर शरीफ व मंजीत दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला हुआ। आज की कुश्ती देखकर जनता खुशी से झूम उठी।
इससे पूर्व कायक्रम क आयोजक व समाजसेवी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उदघाटन भाषण में कुश्ती को अनुशासन, सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी बताया और इसे भारत की प्रचीन परम्परा मल्ल युद्ध से जोड़ते हुए इसे आग बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इससे बल बद्धि वैभव व अनुशासन में वृद्धि होती है।
पहलवानों को विभिन्न कुश्तियों में संजय पाण्डेय, पद्माकर शुक्ला, घरभरन यादव, विजय यादव, रामचन्द्र चौधरी, अनिल अग्रहरि, पिन्टू मौर्य आदि ने हाथ मिलवाया, जिसमें पहला मुकाबला छोटू पहलवान बाराबंकी व सलीम छतहरी के बीच हुआ, जिसमें छोटू पहलवान ने सलीम को आसमान दिखा दिया। एक अन्य मुकाबले में अभिषेक मिश्रा व दीपक यादव की भिड़ंत में अभिषेक मिश्रा विजयी रहे।
इस दौरान लोक प्रिय प्रधान श्याम सुंदर, साझिल चौधरी, संजीव जायसवाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान, जोगिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी, पंकज पाण्डेय, चंद्र शेखर भारती, शुभम गौंड, महेश कसौधन, घनश्याम गुप्ता, राहुल अग्रहरि, मनीष पाठक, अजय कसौधन, प्रधान गल्ला वाले, विवेक पटवा, चतुर्भुजी पाण्डेय, विष्णु सिंह, सतीश मिश्रा, वीरेंद्र मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।