कुशीनगरः झोपड़ी में आग लगने से मां और पांच बच्चे जिंदा जले, सदमें में पिता हुआ नीम पागल
छत्रसाल मल्ल
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से एक महिला और उसके पांच बच्चे जिंदा जल गए। इससे पिता की हालत नीम पागल जैसी हो गई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से उर्दहा समेत आस पास के गांवों में भी शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जनपद की रामकोला नगर पंचायत के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बताते हैं कि रामकोला थाना इलाके के उर्दहा गांव में 41 वर्षीय नौमी सरजू के घर में आग लगी । आग क्यों और कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आगलगी की इस घटना में सरजू की पत्नी संगीता (38), उसका पुत्र अंकित (10) लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू एक साल की जलने से मौत हो गई है। इस घटना से गरीब नौमी सरयू की हालत पागलों जैसी हो गई है। वह रोने चिल्लाने के बजाये एक टक शून्य में ताके जा रहा है। परिवार में उसे संभालने वाला भी कोई नहीं है
घटना की जानकारी मिलते ही रामकोला थाना पुलिस समेत डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी ने हालात का जायजा लिया और घटना को बेहद दुखदायी बताया। ने दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। देर रात हुई इस हृदय विदारक घटना की लोग इसकी चर्चा कर रहे थे।