जगदम्बिका पाल के लिए शोहरतगढ का राज परिवार चुनावी समर में बहा रहा पसीना

April 22, 2019 1:41 PM0 commentsViews: 866
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  डुमरियागंज संसदीय सीट से भाजपाउम्मीदवार के लिए शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र में वहां के राजपरिवार के कुंअर धनुर्धर सिंह लम कर पसीना बहा रहे हैं। राजनीतिक दुराग्रहों के चलते इस क्षेत्र में जगदम्बिका पाल के पास कोई बड़ा चेहरा न था, लेकिन राजा यागेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब और उनके पुत्र कुंअर धनुर्धर सिंह ने उस कमी को पूरा कर सांसद पाल को बड़ा सहारा दे दिया है।

बताया जाता है कि शोहरतगढ़ के विधायक राजनीतिक कारणों से पाल के चुनाव के प्रति उदासीन हैं। इसके अलावा कई सीनियर नेता भी उम्र के तकाजे के मद्देनजर अपेक्षित मेहनत नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी/ सांसद पाल के लिए बासाहब और कुंअर जी का चुनाव प्रचार में उतरना बहुत मायने रखता है। उनकी मेहनत जनता में असर भी कर रही है।

बताया जाता है कि कुंवर धनुर्धर ने हाल में शोहरतगढ क्षेत्र के उपनगर समेत दर्जनों  गांवों का दौरा कर जगदम्बिका पाल की चुनावी मुहिम को धार दिया है। वे युवाओं की पूरी अीम लेकर घर घर पहुंचने का काम कर रहे हैं। उनके पिता राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह भी चुनाव में लगे हुए हैं और प्रमुख आयोजनों में उपस्थित रह कर जनता को संदेश दे रहे हैं।

खबर है कि गत दिवस कुंवर धनुर्धर सिंह ने गत दिवस क्षेत्र के गड़ाकुल, कौवा, कपिया मुड़िला सहित कई गावों में जनसम्पर्क के दौरान घर घर पहुंच कर लोगों से वोट मांगा। दौरे में उनके साथ शैलू सिंह, शिवाकांत त्रिपाठी, राजन सिंह, निशांत मिश्रा, अनूप सिंह, नीलेश चौधरी, चंदन पांडेय, राघवेन्द्र पुरी,रवि श्रीवास्तव रंजीत चौधरी, ऋषिकेश तिवारी व लालू वर्मा साथ रहे।

इस बारे में  कुंवर धनुर्धर सिह ने बताया कि जगदम्बिका पाल एक मैच्योर राजीनीतिज्ञ हैं इसलिए हर शिक्षित और समझदार व्यक्ति उनके साथ रहना पसंद करेगा।इसके अलावा वह ऐसे राजनीतिक दल के प्रत्याशी है जो किसी का तुष्टिकरण करने के बजाये सर्वधर्म सम्भाव व समग्र विकास के लिए काम करता है। उन्होंने आम जन से सांसद जगदम्बिका पाल को जिताने की अपील भी की है।

 

Leave a Reply