सेहत और कोरोना के बारे में सतर्क रहें किशोरी व गर्भवती- डा.के.पी. सिंह

June 11, 2020 12:52 PM0 commentsViews: 353
Share news

शिव श्रीवास्तव

महराजगंज। सदर ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र अगया पर बुधवार को  ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस( वीएचएनडी) का आयोजन किया गया। इस मौके पर गर्भवती, बच्चों व किशोरियों का टीकाकरण किया गया, साथ ही उन्हें सेहत और कोरोना के प्रति सचेत किया गया। कोरोना से बचने के लिए फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मॉस्क लगाने तथा साबुन से हाथ धुलने के लिए प्रेरित किया गया।

           उक्त केन्द्र पर टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्वेता की देखरेख में किया गया। केन्द्र पर पहुंचने वाले सभी गर्भवती, किशोरियों व बच्चों का हाथ पहले साबुन से धुलवाया गया।  एएनएम प्रतिभा व  सहायक एएनएम कौसर द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गर्भवती , किशोरियों व बच्चों का टीकाकरण किया गया,  किशोरियों को आयरन की नीली गोली भी दी गयी।टीकाकरण के दौरान केन्द्र पर पहुंचे सदर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी को फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने तथा करीब 60 सेकेंड तक साबून पानी से हाथ धुलने की आदत डालनी होगी। 

         गर्भवतियों व किशोरियों से कहा गया कि अनलॉक के दौरान अपने सेहत का विशेष ख्याल रखें, इसके लिए वह पौष्टिक आहार लें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जब भी घर से बाहर निकले मॉस्क जरूर लगाएं। गर्भवतियों व किशोरियों को बताया गया कि वह एनीमिया से बचने के लिए समय-समय पर जांच कराती रहें। आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाले पोषाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर सेवन करें।

      आशा कार्यकर्ता से कहा गया कि वह गांव में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों की पूरी सूचना रखें। यदि किसी को खाँसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो तो इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल पर दें। केंद्र पर एकाएक लाभार्थियों की भीड़ न हो इसके लिए आशा कार्यकर्ता रेनू विश्वकर्मा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमीलाबानो ने लाभार्थियों को बारी-बारी से उनके घरों से बुलाया तथा टीकाकरण कराया।

        बुधवार को उक्त केन्द्र पर 21 बच्चे, 7 गर्भवती के टीकाकरण का ड्यू डेट था, जिसमें से मोनिका, अनामिका, शीला, गूंजा व गीता नामक गर्भवती तथा मुन्ना, नंदनी, सागर, अमरेन्द्र , संतोष सहित 17 बच्चों व संगीता, रूबी सहित पांच किशोरियों का टीकाकरण हुआ।

Leave a Reply