‘लक्ष्य ट्यूटोरियल- द इंग्लिश पॉइंट’ के बच्चों ने बढ़ाया जिले का सम्मान

May 2, 2019 4:34 PM0 commentsViews: 436
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। हर वर्ष की भांति गत सत्र 2018-19 में भी जिला मुख्यालय स्थित शहर के इंदिरानगर मुहल्ले में स्थापित ‘लक्ष्य ट्यूटोरियल- द इंग्लिश पॉइंट’ अंग्रेजी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने जिले का सम्मान बढ़ाया है ।

संस्था के प्रबंधक दिशाल श्रीवास्तव ने बताया कि हाई स्कूल के  छात्र  धीरेंद्र कुमार वर्मा ने अंग्रेजी विषय में 95 अंक हासिल किया। वही आशुतोष मिश्र  ने 94 व अनुज व अजय शंकर मिश्र  व इम्तियाज ने 93 व  विवेकानंद व आशुतोष मिश्र  ने 92 अंक प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट की उपासना  शुक्ल ने 88 व यशवंत मिश्र, अरविंद मौर्य व अभिषेक मौर्य ने 86 व शिखा पांडेय व जागृति ने 85 अंक हासिल कर अपने गुरुजनों व माता पिता के साथ साथ इस जिले का भी नाम व मान बढ़ाया।

संस्थान के प्रबंधक विशाल श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को फूल माला पहना कर व पदक देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। एकाग्रचित्त होकर नियमित रूप से पढ़ना ही सफलता की कुंजी है।

उक्त अवसर पर अभिभावक अवधेश मिश्रा, ओ, पी, मौर्य, फकरुद्दीन , वीरेंद्र, मनोहर प्रसाद यादव, व मिथलेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply