लाठियों से पीट-पीट कर अधेड़ व्यक्ति की हत्या? मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
अजीत सिंह
बांसी, सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र से मंगलवार देर शाम लापता हए व्यक्ति की लाश बुधवार सुबह राप्ती नदी के किनारे पायी गई है। मृतक का नाम नंदकुमार औा उम्र 50 वर्ष है। वह ग्राम सहजी बेलबनवा का निवासी है। इस मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर है कि क्षेत्र के सुभाषनगर वार्ड के सहजी बेलबनवा निवासी नंद कुमार मंगलवार को खेत देखने के लिए निकले थे। इसके बाद वह संदिग्ध हालात में लापता हो गए। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह राप्ती नदी किनारे उनका शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल परिजन व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई।
घटना के बाद के मृतक की पत्नी कांति देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके जमीन के विवाद में उनके पति की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। केस दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हालांकि मृतक के शरीर पर प्रत्यक्ष रूप से कोई चोट आदि का निशान नही है। मगर परिजनों का कहना है कि वर्तमान में जान लेने के नये नये तरीके सामने आ रहे हैं। उनका मत है कि मृतक की हत्या के पीछे जमीन का विवाद है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी फिलहाल अपना घर छोड़ कर अन्यत्र चले गये हैं।