बिथरिया में जम कर चटखाई गईं लाठियां, दर्जन भर घायल, एक दलित मौत के कगार पर
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। भवानी गंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिथिरिया में बीडीसी के चुनाव से चला आ रहा तनाव आखिर सोमवार को 11 बजे फट ही गया, जिसका अंजाम जबरदस्त मारपीट के रूप में सामने आया। घटना में एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं। जिनमें एक की हालत गंभीर है।
बताया जाता है कि तकरीबन 11 बजे गांव में कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के लड़कों ने दूसरे पक्ष के लड़कों की पिटाई कर दी। घटना में लाला आरिफ को चोटें आईं। इसके बाद वहां हिंसा भडक गई।
इसके बाद दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंचे तथा दूसरे पक्ष का जो भी आदमी मिला उसे घसीट कर जम कर मारा पीटा। इसमें तकरीबन दर्जन भर लोग घायल हुए, जिसमें 6 का सर फट गया है। घायलों में प्रधान की प्रत्याशी पति अकरम समेत सलाहू, ननकू, मेवालाल, राम मिलन मुजफ्फर आदि को काफी चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि सभी घायल सीएचसी बेवा में भरती हैं। इनमें मेवालाल नामक दलित की हालत गंभीर है। उसे बस्ती रेफर करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि पुलिस लोगों की धर पकड़ में लगी है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।
याद रहे कि प्रधानी के वोटिंग के दिन भी दोनाें पक्षों में विवाद हुआ था। बीडीसी चुनाव के दौरान भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, बावजूद भवानीगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा।
इस बारे में थानाघ्यक्ष रमेश यादव का कहना है कि अभी वह जिला मुख्यालय पर हैं। वापस जाकर दोषियों कों पकड़ कर जेल भेजेंगे। लेकिन सवाल है कि पूर्व की घटनाओं से एसवओ ने सबक लेते हुए समय पूर्व कार्रवाई क्यों नहीं की?