निजीकरण के विरोध में उतरे भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी
अभिषेक आग्रहरि
फरेन्दा, महाराजगंज। भारतीय जीवन बीमा निगम फरेन्दा के कर्मियों ने कार्यालय के ठीक सामने सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार को जमकर कोसा तथा आईपीओ को वापस लेने की मांग की अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
नारेबाजी के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मियों ने आज वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन किया और वेतन समझौता लागू किए जाने की मांग की कर्मियों ने केंद्र सरकार प्रांत एवं केंद्रीय सरकारों के विरोध में अपनी आवाज मुखर की तथा कहा कि, सरकारी कर्मचारियों के हितों की तो अनदेखी कर ही रही हैं।
हड़ताल कर्मियों का मानना है कि सरकार एक साजिश के तहत निजीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही एक सुनियोजित षड्यंत्र के जरिए कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल करने की जुगत में भिड़ी हुई है। अगर ऐसा हो गया तो न केवल परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न होगा, बल्कि परिजन भुखमरी के शिकार होंगे।