चुनाव मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्नण, 23 मई को प्रात: 6 बजे से डयुटी व 8 बजे से मतगणना शुरू

May 18, 2019 3:57 PM0 commentsViews: 701
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से मतगणना कराए जाने के लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण लोहिया कला भवन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी  हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में मतगणना प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।

मतगणना के कार्यों को संपन्न कराए जाने के लिए लगाए गए सभी कार्मिक निर्धारित समय प्रातः 6:00 बजे नवीन मंडी परिषद नौगढ़ में पहुंचेंगे तथा साथ ही साथ मतगणना का कार्य प्रातः 8:00 बजे  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू हो जाएगा। सभी मतगणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर पूरी सावधानी के साथ अनुशासित ढंग से अपने टेबल पर निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों के साथ अनुशासित ढंग से व्यवहार करेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक संत कुमार ने बताया कि सभी मतगणना कार्मिक सभी आंकड़ों को आर. ओ. को भेजने के पूर्व अच्छे ढंग से देख लेंगे। सील व टैग का निरीक्षण करके ही मतगणना की कार्यवाही शुरू करेंगे। मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, कैमरा, पेन ड्राइव, लाइटर, आईपैड, कैलकुलेटर, पान सिगरेट, गुटखा इत्यादि नहीं लाएंगे।

प्रत्येक विधानसभा के मतगणना हेतु 14 टेबल एवं एक ए. आर. ओ.  एवं एक प्रेक्षक का टेबल लगा होगा साथ ही ए. आर. ओ. टेबल के पास कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी । प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक गणना सहायक चतुर्थ श्रेणी तैनात रहेंगे। आर. ओ. टेबल के पास ईटीपीबीएस और डाक मतपत्र की गणना हेतु टेबल रहेगी ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज राजेंद्र प्रसाद, उपजिलाधिकारी बांसी प्रबुद्ध सिंह, जिला कार्यक्रम कार्यालय के सी. डी. पी. ओं. मो. अरशद व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply