बिजली विभाग के जेई की पूर्व विधायक ने की शिकायत, कहा सपा सरकार में होगी जांच
सुशील सिंह ‘सोनू’
सिद्धार्थनगर। लोटन क्षेत्र के बिजली विभाग के जेई से त्रस्त क्षेत्रवासियों को लेकर पूर्व विधायक विजय पासवान ने बिजली विभाग के एससी तथा एक्सईएन से मिलकर भ्रष्ट जेई चंद्रशेखर आजाद के काले करतूतों की शिकायत की तथा तत्काल इनके स्थानांतरण की मांग किया। क्षेत्रीय जनता ने जेई चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कहा कि पूरे लोटन क्षेत्र की जनता इस भ्रष्ट जेई से त्रस्त है।
श्री पासवान ने कहा कि यह जनता को अनाप-शनाप बिल भेज कर बाद में उसे मैनेज करने का काम करता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूर्व विधायक की बातों पर संज्ञान लेते हुए जेई चंद्रशेखर आजाद को हटाने तथा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आप घबराइए नहीं हमारे नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने घोषणा कर दिया है कि सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी कर्मचारी बकाया बिजली बिल के नाम पर क्षेत्रीय जनता को परेशान या प्रताड़ित या फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जनता को परेशान करने का काम कर रहे हैं समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार आने पर जांच कराया जाएगा। जो भी भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बिजली बिल का बकाया रुपया माफ कर दिया जाएगा।
पूर्व विधायक विजय पासवान के साथ क्षेत्र के चंद्रजीत यादव, कलाम सिद्दीकी, विद्यासागर साहनी, महेश चंद्र यादव, सनी सिंह, सुनील कुमार, सियाराम, बिंद, रुदल राजपूत, अजय यादव, रजनीश, मयंक सिंह, शिवम, राकेश यादव, लाल खान, गोलू पासवान, दिलीप पासवान आदि लोग मौजूद रहे।