लोटन फीडर पर पांच दिनों से बिजली नहीं, सौ गांव की जनता भीषण गर्मी से हलकान
— विभागीय लापरवाही के कारण कभी भी फूट सकता है ग्रामीणों का गुस्सा, हो सकता है आंदोलन
मकबूल अहमद खान
लोटन, सिद्धार्थनगर। पांच दिन पहले आंधी तूफान की वजह से जिले के अधिकांश क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। अधिकांश स्थानों पर व्यवस्था बहाल भी हो गई, मगर लोटन फीडर आज भी बंदपड़ा है। इसके चलते इस फीडर से जुड़े सौ गांवों के लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम से व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।
बताया जामा है कि गम १२ जून को जिले में भयानक आंधी आई थी, जिसके चलते लोटन फीडर से जुडे अनेक स्थानों पर बने खंभे उखड़ गये थे। सूत्र बतसते हैं कि इससे फीडर में भी गड़बड़ी हो गई थी, जो अभी ठीक नहीं हुई। जबकि पूरे जिले के अन्य स्थानों पर दूसरे दिन ही आपूर्ति बहाल हो गई थी, लेकिन लोटल फीडर आज भी बंद है, जिससे करीब सौ गांव की बिजली सप्लाई ठप है।
भीषण गर्मी में बिजली न होने से पूरे क्षेत्र में त्राहि त्राहि मची हुई है। ग्रमीणों का कहना है कि फीडर के लिए जिम्मेदार कर्मी भी अपना मोबाइल स्विच बंद कर गायब हैं। कोई भी इस बारे में बताने वाला नहीं है। लिहाजा गर्मी से परेशान ग्रमीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रमीण बताते हैं कि अगर हालत सही रहे तो गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर सकते हैं।
बर्डपुर में भी बिजली व्यवस्था चरमराई
हमारे बर्डपुर स्थित संवाददाता के मुताबिक बर्डपुर क्षेत्र की विद्दुत व्यस्था चरमरा गई है। हालत यह है कि कल पूरे दिन क्षेत्र की बिजली गुल रही।शाम को एक दो घंटे की लिए बिजली आई और फिर चली गई। नागरिक बताते हैं कि 24 घंटे में मात्र 4 से 5 घण्टे बिजली मिल पाती है, उसमें भी दर्जनों बार काट पीट होती है ।
इस बारे में क्षेत्र के अवर अभियन्ता का कहना है कि तेज हवा के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ती है। हवा कम होने पर सप्लाई दी जाएगी सप्लाई। इसका मतलब यह है कि विभाग तारों की व्यवस्था ठीक नहीं करेंगा। बल्कि इसका दंड नागरिकों को देगा।