शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल लुम्बिनी टीम ने जीता और जमाया ट्राफी पर कब्जा
निजाम जिलानी
सिद्धार्थनगर। ककरहवा मे आयोजित पुलवामा वीर शहीद क्रिकेट प्रतियोगिता में पड़ोसी देश नेपाल के लुम्बिनी की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच में उसने ककरहवा (भारत) की टीम को रोमांचक म्च में चार रन से राया।ककरहवा की टीम उप विजेता रही। मुनव्वर मैन आफ द सिरीज चुुने गये।
लुम्बिनी नेपाल की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों मे 114 बनाये। जबाब मे उतरी ककरहवा को जीत के लिए 115 रन बनाने थे। परन्तु उसकी पूरी टीम की टीम मात्र 110 रनों मे ही आल आउट हो गई है। इस प्रकार रोमांचक फाइनल में नेपाली टीम ने प्रतिद्धंदी टीम को चार रन से पराजित कर दिया। पूरे टूर्नामेंट मे सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले मुनव्वर एक बार फिर मैन आफ द मैच मैच बने। पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल केलिए उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया।
मैच का समापन दूल्हा शुमाली के ग्राम प्रधान बाल मुकुंद जायसवाल व भाजपा नेता कन्हैया पासवान के द्वारा हुआ। दोनों टीमों को कप मैडल दे कर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान बालमुकुंद जायसवाल ने कहा की खेल कूद हमें अनुशासन सिखाता है और शरीर का विकास होता है।वही टीम आयोजक को भी सराहा इस अवसर पर दयालु गुप्ता मुराद अली अशीम चन्दन गौड शुभम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।