मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा होगी नकल मुक्त, परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में शुरु

February 17, 2025 9:15 PM0 commentsViews: 441
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नकल मुक्त परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की सतर्कता के साथ ही परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था द्वारा सतत निगरानी आवश्यक है। यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल होती मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी

सोमवार से शुरू हुई मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण में यह चेतावनी खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने दी। बीईओ सदर ने मुख्यालय स्थित कुल्लिया बहरुन्निसा पिठनी तथा मदरसा खदीजतुल कुबरा पुरानी नौगढ़ स्थित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों एवं सीसीटीवी मानीटरिंग का जायजा लेते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को नकल मुक्त परीक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण के दौरान व्यवस्था चुस्त दुरुस्त मिली।

Leave a Reply