शिवमंदिरों पर आधी रात से लगा रहा जलाभिषेक का तांता
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के शिव मंदिरो पर आधी रात से ही महाशिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक करने वाले भक्तो का तांता लगा रहा।क्षेत्र के बौरहवा बाबा मन्दिर,बड़हर घाट मन्दिर, मोती सागर शिव मंदिर पर भारी भीड़ रही।इन मंदिरो में सबसे ज़्यादा भीड़ मोती सागर शिव मंदिर व बौरहवा बाबा मंदिर पर रही।
मोती सागर शिव मंदिर चेतिया ऐतिहासिक मंदिर है।इस मंदिर में जो शिव लिंग है वो दिवलिंगी है।मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिव के साथ माँ पार्वती भी विराजमान है।यहाँ जो शिव लिंग है वो स्वयं भू है ऐसी लोगो की मान्यता है।यूँ तो इस मन्दिर पर आम दिनों में भी भक्त आते है और जलाभिषेक करके मनौती मांगते है।लेकिन महाशिवरात्रि पर हजारो भक्त इस शिव मन्दिर पर जलाभिषेक करके भगवान से मनौती मांगते है।
यहाँ आने वाले शिव भक्तों का कहना है इस मंदिर पर जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान की पूजा अर्चना करके कुछ मांगता है भगवान उसकी मनोकामना पूरी करते है।जहाँ एक तरफ शिव मंदिरो पर भक्तो की काफी भीड रही तो वही स्थानीय थाने और चेतिया चौकी पुलिस सुबह से ही क्षेत्र के सभी मंदिरो पर सुरक्षा मे लगे रहे।मन्दिरो पर सादे वर्दी में महिला कांस्टेबल के साथ वर्दी में भी महिला और पुरुष कांस्टेबल सुरक्षा के लिए मौजूद रहे।मोतीसागर शिव मंदिर पर मंदिर के सदस्य भी भक्तो को जलाभिषेक करने में मदद करते दिखे।
इस मंदिर पर योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा,राकेश गुप्ता,मुन्नू गुप्ता,वंदना गुप्ता,अजय तिवारी,अमर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, राजन, राधेश्याम गुप्ता, गुड्डू सिंह,मंटू सिंह, अभिषेक, ऋषिकेश, प्रेम शंकर लाल, आशीष, मनीष समेत बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुँचे।