हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर महाराजगंजजिले में सरकार विरोधी प्रदर्शन
शिव श्रीवास्तव
महाराजगंज। हाथरस में दिल दहला देने वाली रेप की घटना से पूरा देश हिल उठा है। दोषियों की सजा की मांग को लेकर जगह जगह सरकार विरोधी धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में बृजमनगंज ब्लॉक के लेदवा चौराहे पर छात्र नेता अमित कुमार के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल,प्रशासन की निंदा करते हुए प्रदेश में जंगलराज पर अंकुश लगाने की मांग की।
लेदवा चौराहे पर छात्र नेता अमित कुमार, जायसवाल महासभा के नगर अध्यक्ष अभिलाष जायसवाल और यादव सेना के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव के अगुवाई में युवाओं की बड़ी तादाद में बीती शाम सात बजे कैंडिल मार्च निकालकर पूरा नगर भ्रमण कर लेदवा के अम्बेडकर प्रतिमा पर रुक वहाँ पीड़ित बालिका परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुऐ छात्र नेता अमित कुमार ने कहा इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है जिसे हम बर्दाश्त नही करेंगे। वही जायसवाल महासभा के नगर अध्यक्ष अभिलाष जायसवाल व यादव सेना के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव सयुंक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुयी है।
बताते चले हाथरस में एक दलित लड़की की गैंगरेप हुआ था और विरोध जताने पर दरिंदो ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ते हुये जीभ तक काट दिया जो हफ़्तों अस्पताल में मौत से जूझते हुये आखिर में दम तोड़ दी। दरिंदों की इस कृत्य की निंदा हो रही हैं और लोगों ने दोषियों को फाँसी देने की मांग कर रहे है।