महाराजगंज में कोरोना के तीन नये मरीज, बिना मास्क घूमने पर सख्ती तेज

June 7, 2020 12:17 PM0 commentsViews: 282
Share news

शिव श्रीवास्तव

महराजगंज।  जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 3 जून  प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार  जांच में आज 3 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। पाये गये  मरीज परसौनी  घुघुली,  पंडितपुर तथा नेपाल  के निवासी है, जिसे इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना  पीड़ितों की संख्या 49 हो गई है तथा  कोरोना के कुल  मामले 80 हो गए है ।

दुकानदारों व बाइक सवारों का चालान व जुर्माना

थाना बृजमनगंज क्षेत्र में इन दिनों बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रतिदिन अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि कस्बा बृजमनगंज रेलवे स्टेशन रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे 38 लोगों से 3800 रुपये का सम्मन शुल्क जमा कराया गया। तथा 1बाइक का रुपये 2500 का इ.चालान किया गया तथा चार दुकानों से 290 ipc का चालान किया गया। इस दौरान एसआई परवीन कुमार सिंह,एसआई सुधाकर मिश्र, एसआई उमाकांत सरोज, धीरज कनौजिया, सुजीत कुमार, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply