महान योद्धा थे महाराजा सुहेलदेव – लालजी यादव

February 16, 2021 6:40 PM0 commentsViews: 132
Share news

अजित सिंह

सिद्धार्थनगर। मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर वीर योद्धा महाराजा सुहेलदेव चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लालजी यादव ने वीर योद्धा महाराजा सुहेलदेव जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 11 वीं सदी में इन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के लाखों सेना के मुकाबले अपने अदम्य साहस और वीरता से पराजित ही नहीं किया बल्कि इस देश को बचाने का काम किया था। ऐसे वीर योद्धा को उनकी जयंती पर हम उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का काम करें।

इस मौके पर उन्होंने वर्तमान सरकार पर बोलते हुए कहा कि ये सरकार किसानों , नौजवानों की विरोधी सरकार है , कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि आज इस आता ताई जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक कर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें यही हम समाजवादियों की वीर योद्धा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उक्त गोष्ठी में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार यादव, सयुस प्रदेश सचिव शुभांगी भारत, शालिनी त्रिपाठी, चंद्रजीत यादव अब्दुल कलाम सिद्दीकी, विजय यादव, राम नवल यादव, राकेश कुमार यादव, अनूप कुमार त्रिपाठी, शशांक त्रिपाठी, संजय यादव, विनोद यादव, सब्बू सलीम, चंचल रावत, विशंभर लाल श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply