मां को क्या पता था कि महफूज इटवा जाएगा और उसकी लाश बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगी

March 5, 2016 6:35 PM1 commentViews: 3494
Share news

संजीव श्रीवास्तव

lash

सिद्धार्थनगर।गौल्हौरा थाने के ग्राम विशुनपुर निवासी युवक महफूज की लाश  शुक्रवार को बलरामपुर रेलवे स्टेशन  बलराम पुर में पाई गई है।  हैदर नाम का २४ साल का युवक गुरुवार को घर से किसी काम से इटवा जाने की बात कह कर घर से निकला था। अचानक उसकी लाश पड़ोसी जिले के रेलवे स्टेशन पर पाई गई। इससे इटवा इलाके में तहलका मच गया है।

खबर है कि गौल्हौरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का निवासी महफुजुर्र्ह्मान गुरुवार की सुबह अपनी माँ से इटवा जाने की बात कह कर घर से निकला था,  लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। घरवालों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क साधने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद आ रहा था। इस पर परिजन काफी हैरान हुए। वह इधर–उधर उसकी तलाशने लगे, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

शुक्रवार की सुबह बलरामपुर से पुलिस से सूचना मिली, कि उसकी लाश रेलवे स्टेशन से बरामद हुई है। परिजन आनन् फानन में बलरामपुर के लिए रवाना हो गये। बलरामपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर ह्त्या की आशंका जताई जा रही है। बलरामपुर में लाश मिलने के चलते खड़े हो रहे सवाल ह्त्या की तरफ इशारा कर रहे हैं।

परिजनों को इटवा बता कर निकला महफूजुर्हमान आखिर बलरामपुर कैसे पहुंच गया? यह अहम सवाल है।  बलरामपुर जाने की सूचना महफुजुर्रह्मान ने घर वालो से क्यों छुपाई? अाखिर वह बलरामपुर में किससे मिलने गया था?  महफूजुर्रहमान अविवाहित था। उसको   लेकर घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है?

फिलहाल हकीकत से पर्दा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व पुलिसिया जाँच के बाद उठेगा, लेकिन यह सवाल कायम है, कि अगर वह बलरामपुर किसी से मिलने भी गया था, तो उसकी लाश स्टेशन पर क्यों मिली? मामले को लेकर इलाके में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। बेचारी मां को क्या पता कि बेटा इटवा जायेगा और लाश बलरामपुर में मिलेगी।

 

1 Comment

  • Mohd Ahmad usmani

    सिद्धार्थनगर।गौल्हौरा थाने के ग्राम विशुनपुर निवासी युवक महफूज की लाश शुक्रवार को बलरामपुर रेलवे स्टेशन बलराम पुर में पाई गई है। हैदर नाम का २४ साल का युवक गुरुवार को घर से किसी काम से इटवा जाने की बात कह कर घर से निकला था। अचानक उसकी लाश पड़ोसी जिले के रेलवे स्टेशन पर पाई गई। इससे इटवा इलाके में तहलका मच गया है।

    खबर है कि गौल्हौरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का निवासी महफुजुर्र्ह्मान गुरुवार की सुबह अपनी माँ से इटवा जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। घरवालों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क साधने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद आ रहा था। इस पर परिजन काफी हैरान हुए। वह इधर–उधर उसकी तलाशने लगे, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

    शुक्रवार की सुबह बलरामपुर से पुलिस से सूचना मिली, कि उसकी लाश रेलवे स्टेशन से बरामद हुई है। परिजन आनन् फानन में बलरामपुर के लिए रवाना हो गये। बलरामपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर ह्त्या की आशंका जताई जा रही है। बलरामपुर में लाश मिलने के चलते खड़े हो रहे सवाल ह्त्या की तरफ इशारा कर रहे हैं।

    परिजनों को इटवा बता कर निकला महफूजुर्हमान आखिर बलरामपुर कैसे पहुंच गया? यह अहम सवाल है। बलरामपुर जाने की सूचना महफुजुर्रह्मान ने घर वालो से क्यों छुपाई? अाखिर वह बलरामपुर में किससे मिलने गया था? महफूजुर्रहमान अविवाहित था। उसको लेकर घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है?

    फिलहाल हकीकत से पर्दा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व पुलिसिया जाँच के बाद उठेगा, लेकिन यह सवाल कायम है, कि अगर वह बलरामपुर किसी से मिलने भी गया था, तो उसकी लाश स्टेशन पर क्यों मिली? मामले को लेकर इलाके में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। बेचारी मां को क्या पता कि बेटा इटवा जायेगा और लाश बलरामपुर में मिलेगी।

Leave a Reply