महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के उत्थान के लिए सरकार चिंतित- अंजू चौधरी

March 18, 2021 12:45 PM0 commentsViews: 228
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। प्रदेश की आधी आबादी को मुख्य धारा में लाये बिना सम्र विकास की कल्पना असंभ है। इसी को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बेटियों के उत्थान व की सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे कि समाज में बेटियां और महिलाएं निडर हो कर सम्रग्र विकास में योगदान देकर अपनी मंजिल प्राप्त कर सकें।

यह बातें बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष/राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री अंजू चौधरी ने शोहरतगढ़ तहसील सभागार व और छतहारा गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।  उन्होंने इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण भी किया।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती अंजू चौधरी ने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कानूनी जानकारी के लिए विधिक सहायता, एंटी रोमियो, विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन, सुकन्या योजना, हेंथ कार्ड, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं के बारे में महिलाओं से सीधी वार्ता कर उन्हें जागरूक किया। साथ ही स्यवं सहायता समूह की महिलाओं से स्वरोजगार को लेकर वार्ता की समूह की महिलाओं की समस्या को भी सुनते हुए उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि ने नवजात शिशुओं को वस्त्र व महिलाओं को सेनेटरी पैड देकर महामारी व मासिक पीरियड के दौरान गंदे कपड़ों के प्रयोग से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में पल्टादेवी मंदिर के छोटे महंत सुधाकर गिरि ने देवी मां की फोटो व ऋषभ सिंह ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेटकर अभिवादन किया।

इस मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद कुमार राय, विधिक सलाकार जयशंकर प्रसाद मिश्र, एसडीएम शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, तहसीलदार शोहरतगढ़ धर्मवीर भारती, अवर अभियंता रमेशचंद्र, एसीएमओ डीके चौधरी, शांन्ति नारायन त्रिपाठी उर्फ पप्पू बाबा, योगेंद्र जायसवाल, दधुपत नरायण जायसवाल, अनिल अग्रहरि, अनिल चौधरी, राकेश सोनखर, सुनील, राम अवतार, सुरेंद्र पाल, संध्या पाण्डेय, पूजा गुप्ता, बबीता सिंह, विनीता सिंह, माधुरी पाण्डेय, मनीषा जायसवाल, बबीता त्यागी, सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।

अस्पताल के निरीक्षण से दंग हुईं श्रीमती अंजू

पूर्व निर्घारित कार्यकम्र के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ का निरीक्षण कर रही राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष/राज्य मंत्री अंजू चौधरी ने अस्पताल में मौजूद लोगों को बिना मास्क के देखकर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता की साथ ही इमरजेंसी वार्ड, प्रसूता कक्ष, जनरल वार्ड, आरो मशीन, परिसर में साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर जायज लिया। इस दौरान इस दौरान एसीएमओ डॉ डीके चौधरी, चिकित्सक डॉ पुनीत श्रीवास्तव, बीसीपीएम सुरेंद्र पाल, हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे

 

 

Leave a Reply