बेटे के नशे से तंग मां ने दी जान, बाप भी खुदकुशी कर जान देने पर आमादा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। तीन दिन पूर्व साठ साल की एक महिला किसमाती देवी ने साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। लेकिन इस मौत का दर्दनाक पहलू यह है कि किसमाती देवी अपने नालायक बेटे की हरकतों से तंग आकर जान देने का फैसला किया। इसका खुलासा तब हुआ जब किसमाती के पति राम औतार ने अपने बेटे के खिलाफ बाकायदा तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के जान देने का कारण उसका खुद का बेटा विजय है, जिसकी शर्मनाक हरकतों की वजह से आयेदिन उनका सर अपमान से झुक जाया करता था
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सेखुइया गांव निवासी 60 वर्षीय किसमाती पत्नी राम औतार की सोमवार को उसके घर के पीछे एक पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। दाह संस्कार के बाद राम औतार ने पुलिस को दी गई तहरीर तथा मीडिया को बताया कि उसका पुत्र विजय कुमार (32) शराबी प्रवृति का है। कोई काम धंधा नहीं करता है। आये दिन उसे व पत्नी किसमाती व परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करता रहता था। जिसे सुधार के लिए दो बार गोरखपुर में नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।
वहां से आने के बाद भी पूरे परिवार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी तथा अजीबो गरीब हरकत करता था। लोगों को सरे राह नशे में छेड़ा करता था। शराब पीने व खर्च के लिए रुपये पैसे मांगता था। छोटी मोटी चोरी आदि भी किया करता था। जिससे वह सब खुद को समाज में बहुत अपमानित महसूस करते थे।
23 मार्च को मुझे व पत्नी किसमाती को प्रताड़ित करके घर से भाग गया। उसके कृत्य से परेशान व क्षुब्ध होकर किसमाती ने 24 मार्च की सुबह आत्महत्या कर ली। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर अब मैं भी आत्महत्या के लिए मजबूर होता जा रहा हूं।
इस बारें में थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह ने कहा कि जांच में पता चला कि नशेड़ी पुत्र की प्रताड़ना से मां ने जान दी है। पिता भी तंग आ चुका है। पिता की तहरीर पर उसे गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।