मक्खन हत्याकांडः प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट
पति की मृत्यु की फ़र्ज़ी हलफनामा लगाकर किया गया था कोर्ट मैरिज का आवेदन
शिव श्रीवास्तव
महराजगंज़। बीते सप्ताह कोल्हुई थाना अंतर्गत स्थित जोगियाबारी बगीचे के पास कारे गये गये मक्खन मद्धेशिया की हत्या का खुलासा हो गया है। मद्धेशिया का कत्ल उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से की थी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व मक्खन मद्धेशिया की पत्नी कमलावती और उसके प्रेमी लालचद ने फर्जी हलफनामे के माध्यम से कार्ट मैरिज का आवेदन भी किया था। मक्खन मद्धेशिया की हत्या रविवार 21 फरवरी को की गई थी।
घटना के खुलासे के बारे में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बड़ीहरी निवासी मक्खन मद्धेशिया के कत्ल के बाद माके पर पुलिस टीम डाग स्क्वाड साथ गई। शव के पास एक लोहे का एक राड भी बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सम्पत्ति विवाद व प्रेम प्रसंग को लेकर मामले की छानबीन शुरू की। म्तक के परिजनों से पूछ ताछ के बाद कमला के चरित्र को लेकर शक हुआ। कमला और गांव के लालचंद बीच नाजायज प्रेम संबंध की भी सूचना मिली।
इस सूत्र के हाथ लगे ही पुलिस ने लालचंद को उठाया और पूछताछ की। पहले तो उसने किसी जानकारी से इंकार किया लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ और उसे तथा कमला के बीच क्रास बात चीत करने कराने के दौरान आखिर वह टूट गया और अपना जुर्म कबल कर लिया। फिर उसने पुलिस को इस हत्याकांड के एक एक पहलू को जिस प्रकार बताया उससे कहानी कुछ यों बनती है।
मक्खन मद्धेशिया एक अधेड़ उम्र का था। उसकी पत्नी कमला उसकी अपेक्षा युवा थी। इके अलावा मद्धेशिया नेपाल में काम करता था तथा वह सप्ताह अथवा पखारे में एक दिन ही घर रहता था। अधेड़ और ऊपर से घर न रहने के कारण कमला को शारीरिक सुख न मिल पाता। ऐसे में उसके सम्बंध गांव के ही लालचंद मद्धेशिया से बन गये। सजातीय हाने के कारण लालचंद को उसके यहां आने पर कठिनाई भी न होती थी। लेकिन मक्खन मद्धेशिया को इसका पता चल गया। इसके पर उसने पत्नी को डांट फटकार लगाया तथा उसके लालचंद से मिलने पर रोक लगाते हुए उसकी निगरानी करानी शुरू कर दी। इससे तंग आकर कमला और उसके प्रेमी ने मक्खन की हत्या का प्लान बनाना शुरू कर दिया।
कुछ दिन बाद कमला ने पति से अपनी आंख का इलाज कराने को कहा। मक्खन शनिवार 20 फरवरी को कमला को लकर आंख दिखाने चन्नी आ गया। उसी वक्त मौका देख कमला ने लालचंद को फ़ोन कर बता दिया चन्नी से वह मक्खन के साथ घर वापस आ रही है और मक्खन को जोगियाबारी में स्थित सागौन के बगीचे में लेकर जाएगी और वहीं उक्खन को मार देना है। योजना अनुसार मक्खन व कमला के सागौन के बगीचे में पहुचते ही पहले से ही बैठे लालचंद ने पीछे से मक्खन को लोहे की रॉड से मार मार कर हत्या कर दी। खुद कमला ने भी पति पर रॉड से चार वार किया। घटना के बाद दोनों अलग अलग रास्ते से अपने अपने घर चले आएं।
जानकारी के लिए यह भी बता दे अभी लॉकडाउन के पहले कमलावती और लालचंद ने विवाहित होते हुए भी कोर्ट मैरिज के लिए फ़र्ज़ी हलफनामा लगा कर आवेदन किया था और कमलावती द्वारा कोर्ट में अपने पति की मृत्यु का हलफनामा देकर तथा कोई संतान नहीं होना बताया था। जिसका भंडाफोड़ बाद में हुआ था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा बताया गया दोनों हत्यारों को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही की जाएगी।