सपा में शामिल विधायक चौधरी अमर सिंह के काफिले में नहीं दिखे सपाई कैडर के नेता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक चौधरी अमर सिंह अपना दल छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को जिले में बस्ती डुमरियागंज होते हुए अपने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह फूलमालाओं से उनका स्वागत हुआ। इस दौरान उनके काफिले में समाजवादी पार्टी के कैडर नेताओं की एक झलक भी नहीं दिखी। इस हालत में चुनावी नैया पार कर पाना वर्तमान विधायक के लिए आसान न होगा।
प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भाजपा छोड़ सपा में शामिल विधायक चौधरी अमर सिंह को शोहरतगढ़ के सपाई राजनीति करने वाले नेताओं कार्यकताओं को रास नहीं आ रहा है। इसी वजह से वहां के लोकल सपा नेता विधायक के स्वागत काफिले से नदारद रहे।
सूत्रों के हवाले से शोहरतगढ़ विधानसभा में इस बार गत चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री स्व. दिनेश सिंह के पुत्र उग्रसेन सिंह ने काफी मेहनत किया है। परंतु चुनाव के एन वक्त पर अमर सिंह के सपा ज्वाइन कर लेने से वहां के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मायूस हो गए हैं। ऐसे में कयास है बिना पार्टी कार्यकर्ताओं के खुल्लम खुल्ला प्रचार प्रसार किए बिना अमर सिंह की चुनावी नैया कैसे पार होगी।
शोहरतगढ़ के जानकार सूत्रों के मुताबिक स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिले समेत खासकर शोहरतगढ़ विधानसभा के सपा के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने विधायक के मजबूती के दावों की पोल खोल कर रख दी है। विधायक चौधरी अमर सिंह के स्वागत मे जनता का भी खासा उत्साह देखने को नही मिला और ना ही पार्टी के किसी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ का न पहुँचना सपा के शीर्ष नेतृत्व को विचार करने पर विवश करता है की कही सपा कार्यकर्ताओ एवं की पदाधिकारियों की नाराजगी पार्टी को भारी नुकसान न कर दे।