भाजपा सरकार ने पूरी की मंडी समिति निर्माण की बीस साल पुरानी मांग, निर्माण कार्य शीघ्र

October 25, 2019 12:17 PM0 commentsViews: 418
Share news

 

निज़ाम अंसारी 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। तहसील मुख्यालय होने के बाद भी कस्बे में मंडी समिति के एक अदद कार्यालय के सिवा कुछ भी नहीं था मंडी का अभाव था जिसकी एक सूत्रीय लड़ाई फल ,सब्जी ,और गल्ला व्यापारी अब तक लड़ रहे थे इस दौरान प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री भी चुन लिए गए लेकिन एक अदद मंडी समिति की मंडी का निर्माण करवाया नहीं जा सका बहरहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शोहरतगढ़ के व्यापारियों की वर्षों पुरानी मांग को पिछले महीने हरी झंडी मिलने से मंडी समिति की जमीन को खरीद ली गई है जिससे व्यापारियों में खुशी का माहौल है।

व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन,सांसद जगदम्बिकापाल ,विधायक चौधरी अमर सिंह , उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ और सचिव मंडी समिति रामजी भैया को धन्यबाद दिया और कहा कि हम व्यापारीगण अब तक इस गली उस गली दर दर भटक कर अपना व्यापार करने को मजबूर थे लेकिन भा ज पा की सरकार ने हमें एक सूत्र में बांधने का काम किया है हम मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं ,बस एक इल्तिजा और करते हैं मंडी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराकर हमारे व्यापार को बढ़ाने का सहारा दे। हम यह आशा करते हैं कि जिस प्रकार बीस साल बाद वर्तमान सरकार ने जमीन खरीद को पूरा किया है उतनी ही तेजी से मंडी निर्माण का काम भी होना चाहिए।

कमीशन एजेंटों ने विशेष रूप से गड़ाकुल के प्रधान श्याम सुंदर चौधरी का आभार जताया है जिन्होंने  क्षेत्र की जनता को लाभ पहुचाने के लिए सरकार को अपनी जमीन देने की पेशकश की।

इस दौरान फल ,सब्जी एवम गल्ला व्यापारी संयोजक फखरे आलम , नरेंद्र कुमार गुप्ता , सर्वेश कुमार जैसवाल, सुनील कुमार , अब्दुल करीम रायनी , वरिष्ठ व्यापारी विजय कुमार परसुरामका , नन्हे फलवाले, वलीउल्लाह , चिनकू रायनी, मनीष कुमार, चौरसिया जी, यादव गल्ला भंडार के मालिक यादव जी, सनौव्वर भाई, विनय परसुरामका, गुड्डू रायनी, रसीद भाई आदि रहे।

बताते चलें कि मंडी निर्माण को लेकर कस्बे के युवक गुड्डू रायनी ने साल 2004 से मंडी निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया और आवाज उठाई जिसमें उसका साथ आज अखबार और जनसंदेश ने गुड्डू रायनी के साथ साथ फल ,सब्जी और गल्लव्यापरिओं का आवाज बना लगातार प्रयास के बाद 2008 में पहली बार मंडी निर्माण के लिए स्वीकृति के साथ जमीन खरीदने के लिए लगभग 29 लाख रुपये आये थे और तहसील के सामने की जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरु हुई और इस तरह आधा दर्जन से अधिक जमीनों पर माथा पच्ची करने के बाद मंडी समिति सचिव रामजी यादव ने एकल खाता वाले जमीनों पर ध्यान केंद्रित किया और इस प्रकार उन्हें शोहरतगढ़ खुनुवां बाईपास मार्ग पर शानदार लोकेशन और जाम के झाम के बिना जमीन अधिगृहित की जो कस्बे के साथ साथ क्षेत्र के व्यापारियों को निश्चित रूप से लाभान्वित करेगी।

 

Leave a Reply