मार पीट की दो अलग अलग घटनाओं में 3 महिलाओं समेत 5 पकड़े गये
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र में मार माट की अलग अलग हुई दो घ्सटनाओं में एक व्यक्ति को गंभीर चौटे आई हैं, जिसे इलाजकिे लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इन घटनाओं में तीन महिलाओं समेत ५ को गिर्फ्तार कर उनका चालान किया गया है।
पहली घटना थाना क्षेत्र के थुम्हवा में हुई। इस मामले में थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के थुमहवा बुजुर्ग गांव मे दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर लिये।इसकी सूचना डायल 100 पर मिली। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर चोटिल राकेश निवासी थुमहवा को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेजा गया।किसी पक्ष द्वारा थाना स्थानीय पर कोई तहरीर नहीं दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत शमीम व इम्तियाज निवासी थुमहवा बुजुर्ग को जेल भेजा गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का उ0नि0 श्री सत्येंद्र कुमार, रमेश यादव, कांस्टेबल अर्जुन शामिल रहे।
थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव के मुताबिक दूसरी घटना नवेल ग्राम में दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन कहासुनी करते रहते हैं तथा बढ़ा चढ़ाकर थाने पर प्रार्थना पत्र देते रहते हैं। गुरुवार को फिर जमीनी विवाद व पुरानी बातों को लेकर आपस में दोनो पक्षो ने मारपीट की। सौ नंबर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तथा दोनों पक्षों को थाने पर ले आई। संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सुनीता आदि निवासी गण नवेल के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रथम पक्ष सुनीता पत्नी लाल बचन, पार्वती पत्नी शिव पूजन निवासी गण नवेल थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर व द्वितीय पक्ष मनीषा पत्नी मनोज जो अपने मामा के घर नवेल आई थी के खिलाफ कार्यवाही की गयी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उ.नि. सुनील यादव, कांस्टेबल रविंद्र गौतम, महिला आरक्षी साधना मौर्या और ज्योति गुप्ता शामिल रहे।