कबड्डी के दौरान दो सगे भाइयों में मारपीट, एक भाई की मौत
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नागपंचमी के अवसार पर खेल खेल में दो सगे भाइयों के विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट में गुस्सा इतना बढा़ कि एक भाई की संघातिक चाट लगने से मौत हो गई। घटना थाना शोहरतगढ अन्तर्गत ग्रामसभा सन्तोरी टोला पिपरी मे दिन सोमवार की है।
बताया जाता है कि सयोमवार को रात्रि नाग पंचमी के अवसर पर शाम से गांव के लोग पूरब तरफ कबड्डी खेल रहे थे जिसमे दोनों भाई चिन्टू और गुड्डू भी थे।बताते है कि रात 10-11बजे के करीब दोनों में आपस में वाद विवाद हुआ। दोनो ने शराब पी रखी थी। बताते है कि दोनों झगडा करते हुए घर तक आये।आपसी मार पीट पर उतारू हो गये।घर के सभी लोग छुडाने लगे। उसी दौरान गुड्डू ने चिन्टू, उसकी औरत किरन तथा अपने पिता नन्दलाल को भी मारा ।जिसमें चिन्टू को गंभीर चोट लग गयी।
गुड्डू को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुचे।एमरजेंसी के डाक्टरों ने तत्काल इलाज करना सुरु कर दिया लेकिन मरीज फायदा नही हो रहा था रेफेर करने की बात चल ही रही थी, लोग बाहर ले जाने की तैयारी में थे कि अचानक उसकी मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में एस एच ओ अवधेश राज सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है इस संबंध में मुकदमा भी लिखा गया है। मामले की जांच जारी है।