25 लाख की मारफीन समेत चार अरेस्ट, जेल भेजे गये

June 4, 2019 12:34 PM0 commentsViews: 1013
Share news

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत से धनौरी के रास्ते नेपाल जाते समय 25.04 ग्राम मार्फिन के साथ चार नेपाली अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बरामद माल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख 4 हजार आंकी जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त समेत बरामद माल को थाना ढेबरुआ को सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसबी सीमा चौकी महादेव व चौकी पुलिस के मुताबिक मुखबिर के सूचना के आधार पर बताये गए उक्त स्थान पर टीम द्वारा नाका लगा दिया गया और कुछ देर बाद भारत से चार व्यक्ति पगडंडी के रास्ते  बार्डर पिलर संख्या 567 नेपाल की तरफ जा रहे थे की टीम द्वारा रोककर चारो व्यक्तियों की तलाशी ली गयी।

इस दौरान उन सभी व्यक्तियो के पास से छोटा छोटा प्लास्टिक का पैकेट बरामद हुआ जांच करने पर पता चला की भूरा पाउडर मार्फिन है । पकड़े गए अभियुक्त से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रफीक अहमद पुत्र हकीक उल्लहा उम्र 40 वर्ष निवासी कपिलवस्तु नेपाल नारायण बहादुर उम्र 32 वर्ष पुत्र चंद्र बहादुर निवासी कपिलवस्तु नेपाल छोटू मुसलमान उम्र 18 वर्ष पुत्र राजू मुसलमान निवासी कपिलवस्तु नेपाल प्रवीन थापा उम्र 20 वर्ष पुत्र बंदन थापा निवासी कपिलवस्तु नेपाल बताया ।

पूछताछ में बताया की यह समान बाराबंकी से लेकर आये थे और नेपाल के चनरौटा ले जा रहे थे । चारो अभियुक्त को बरामद मार्फिन के साथ थाना ढेबरुआ को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त बरामदगी में एसएसबी के इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार एसआई राम प्रकाश चन्द चौकी प्रभारी फैज खान हरेन्द्र वर्मा विनोद कुमार शोभित कुमार राजाराम चंदन सरकार अरुण अमित शर्मा रहे ।

 

Leave a Reply