नेपालः प्रवासी नेपाली मजदूरों की मदद के लिए उमड़ पड़े मारवाड़ी सेवा समिति के लोग
सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थनगर। कोरोना महामारी से उत्पन्न हालात की वजह से बड़े पैमाने पर नेपाली प्रवासी मज़दूर अपने वतन नेपाल लौट रहे हैं।बढनी कृष्णा नगर बॉर्डर से हर रोज़ बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों का जत्था नेपाल में प्रवेश कर रहा है।इन प्रवासी मज़दूरों/नागरिकों को मारवाड़ी सेवा समिति कृष्णा नगर और भोले शंकर मंदिर झंडे नगर दुआरा राहत सामग्री लगातार वितरित की जा रही है।
मारवाड़ी सेवा समिति के मनोज कनोडिया के नेतृत्व में ज़रूरत मंदों को भोजन,पानी,बिस्किट और ज़रूरी समान उपलब्ध करवाया जा रहा है।मारवाड़ी सेवा समिति के घनश्याम दास बिड़ला, नारायण कानोडिया, विजय कनोडिया पूरी तन्मयता से ज़रूरत मंदों की मदद में जुटे हैं।इसके अलावा भोले शंकर मंदिर झंडे नगर की टीम भी नेपाल जाने वाले ज़रूरत मंदों को राहत सामग्री बांटने में जुटी हुई है।