मतदाता सूची के प्रति उदासीनता से सपा को होगी राजनीतिक क्षति- अजय चौधरी

November 14, 2019 11:58 AM0 commentsViews: 363
Share news

  अजीत सिंह

 सिद्धार्थनगर: गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक चुनाव के लिए मतदाता सूची में अब नाम 20 नवम्बर 2019 तक बढ़ेगा। पार्टी कार्यकर्ता स्कूलों में जनसंपर्क करके अधिकाधिक शिक्षकों का नाम दर्ज कराएं।  नाम दर्ज कराने के प्रति पार्टी के वर्करों की उदासीनता के चलते अक्सर पार्टी को राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ जाता है। पार्टी के   वर्करों को इसका ध्यान रखना चाहिए।        

यह बातें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहीं। वह बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अवधेश कुमार यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उनकी जीत सुनिश्चित कराने में नये मतदाताओं की भूमिका अहम रहेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहा कि शिक्षकों का मान सम्मान सबसे अधिक सपा ने बढ़ाया है। प्रदेश की भाजपा सरकार सरकार से हर तबका परेशान हैं। पूरे प्रदेश में सपा के पक्ष  माहौल है।

बैठक में अनूप यादव, वीरेंद्र तिवारी, सरफराज भ्रमर, राम कुमार चिंकू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष गरीब दास, चंद्र मणि यादव, विजय यादव, सोनू यादव, तौलेशवर निषाद, कृष्ण नाथ यादव, तेज सिंह, अजय यादव, तोता राम वर्मा, चंद्र जीत जायसवाल, कलाम सिद्दीकी, विशवम्भर श्रीवास्तव,चंद्र जीत यादव, रोहित श्रीवास्तव, हारुन भाई, आकाश रावत, दिनेश यादव, अमित यादव आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply