2017 में मायावती ही बनेंगी सूबे की मुख्यमंत्री, तब सुधरेगा प्रदेश- अरशद खुर्शीद

March 22, 2016 5:35 PM0 commentsViews: 353
Share news

संजीव श्रीवास्तव

index

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले की इटवा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने कहा है कि 2017 के चुनाव के बाद सूबे में सुश्री मायावती के नेतृत्व में बसपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। इसके बाद ही प्रदेश में व्यवस्थाएं पटरी पर आ पायेगी।

अरशद खुर्शीद मंगलवार को कपिलवस्तु पोस्ट से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गयी है। कब किसके साथ कौन सी अनहोनी हो जाये ? इसका कोई ठिकाना नहीं है। प्रदेश में लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गयी है।

उन्होंने कहा कि सपा को शासन करना आता ही नहीं। इस कला में सिर्फ बसपा सुप्रीमो बहन मायावती माहिर है। उनके शासनकाल में अपराधी और गलत काम करने वाले तत्वों के हौसले पस्त थे। हर इंसान चैन की जिंदगी गुजार रहा था। यहीं कारण है कि आज प्रदेश की जनता मायावती के शासनकाल को याद कर रही है और वह अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ता उन्हीं को सौंपने का मन बना चुकी है।

Leave a Reply