स्वयं सहायता समूह के विकास के लिए मेगा कैम्प का हुआ आयोजन, कई बैंक अफसर भी रहे
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लाक परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीसीएल मेगा कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमें स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन के विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी।
कैम्प में जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह ने बताया कि अब सवयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचालन कराया जाएगा साथ ही साथ विभिन्न प्रकार दुकानों के संचालन में सरकार स्वंय सहायता समूह की सदस्यों का सहयोग करेगी।इस दौरान समूह की सदस्यों को विद्युत बिल की वसूली,बच्चो के स्कूल का ड्रेस बनाने, बैग, झाड़ू, स्टेशनरी आदि की दुकान खोलने के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
कैम्प में समूह के सदस्यों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया । इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक , भारतीय स्टेट बैंक व पूर्वांचल बैंक के मैनेजर के साथ कैम्प में एडीओ पंचायत शकील अहमद,रोशन राम,राजेन्द्र यादव,ब्लाक मिशन प्रबंधक शिव प्रसाद आदि मौजूद रहे।