मेंगा कैम्प के माध्यम से तमाम सरकारी योजनाओं के लिए 7 सौ गरीबों को लाभ की आशा
प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा विधवा पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय, राशन कार्ड आदि से संबंधित सैकड़ों लोगों ने किया आवेदन
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर आदर्श नगर पंचायत कार्यालय पर बुद्धवार को कस्बा शोहरतगढ़ व सीमा विस्तारित गांव के छूटे सैकड़ों पात्र व्यक्तियों का कैम्प लगाकर आवेदन लिया गया । कैम्प में नगर पंचायत के सभी वार्डों से कुल मिलाकर 700 आवेदन प्राप्त किये गए, कैम्प में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर और कई वर्षों से लगातार आवेदन करते रहने के बाद भी जिनका नाम सूची में नहीं आ पाया था। उन सभी लोगों ने कैम्प में अपना अपना आवेदन पत्र जमा किया।
कैम्प में जिले के समाज कल्याण विभाग , दिव्यांग विभाग , पूर्ति विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के डूडा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने आवेदन लिए। कैम्प में विधवा पेन्सन 58, वृद्धा पेन्सन के 74, विकलांग के 4, राशन कार्ड के 60, व्यक्तिगत शौचालय के 62 और आवास के सर्वाधिक 496 लोगों से आवेदन प्राप्त किये गए। मौके पर उपस्थित नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरव गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत हमेशा से ही गरीबों की सेवा करने को तत्पर है। समाजवादी पार्टी के नेता संजीव जायसवाल ने बताया कि समय समय पर कैम्प का आयोजन कर छूटे हुवे पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए प्रयास जारी है ।
इस दौरान कैम्प में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता कसौधन, परियोजना अधिकारी डूडा चंद्रभान वर्मा, जिला समन्यवक अभिषेक मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी शिव कुमार, अवर अभियंता शोहरतगढ़ दिनेश्वर प्रताप सिंह सहित सभासद बाबूजी, अफसर अंसारी, संजीव जायसवाल, मनोज गुप्ता, डॉ राजकुमार, रवि अग्रवाल, नियाज़ अहमद, लाल जी गौड़, अवधेश आर्य, जगदंबिका त्रिपाठी, कमलेश कुमार गुप्ता, दुर्गेश, निखिल मलखान, राम निवास आदि उपस्थित रहे।