नगरीय सुविधा देख लोगों के खिले चेहरे , नपं इटवा के विकास कार्यों का मंत्री ने किया शुभारम्भ
आरिफ मकसूद
सिद्धार्थनगर : भाजपा सरकार में जितने विकास के कार्य हो रहे हैं, वह अबतक किसी सरकार में नहीं हुए। हम जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों के विकास की योजना बनाते हैं, और धरातल पर योजनाओं को उतारने का माद्दा भी रखते हैं।
उक्त बातें प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने कही, वह शुक्रवार को राम लीला मैदान में नगर पंचायत इटवा के विकास कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे, इस मौके पर शहर में लगी पथ लाइट का शुभारंभ पूजन-अर्चन के साथ किया। जिसके बाद समारोह में फूलमाला से उनका स्वागत किया गया।
उन्होंने ने कहा कि जितने वादे मैंने किया था , उन सभी वादों को पूरा किया , चार साल में जितने विकास कार्य हुए उतने 70 साल में नहीं हुए। अभी तक जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता को छलने का काम करते थे। झूठे वादों से कार्य चलाया जाता था। जबकि उन्हें मौका मिला तो इटवा व बिस्कोहर दो नगर पंचायतें की सौगात मिली। राजकीय डिग्री कालेज, पशु अस्पताल, पालीटेक्निक जैसी बड़ी उपलब्धि मिली। पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। नपं में सफाई कर्मी नियुक्त हो गए हैं, अब हर जगह साफ-सफाई होगी। प्रकाश व्यवस्था बेहतर होने के साथ सड़क, नाली की समस्या भी दूर होगी
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक हसन ताकीब, डा. अरूण द्विवेदी, राम कृपाल चौधरी, कृष्णा मिश्रा , सैफुर्रजा आर्किटेक्ट , शैलेष पाठक, विकास जायसवाल, अनिल जायसवाल, ओम छापड़िया, मनीष यादव , अनिल कशौधन , सत्यम मोदनवाल , हरि यादव, संजय सिंह, रमेश पाण्डेय, सुरेश प्रजापति, अमरनाथ चौबे, प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।