भव्य कलश यात्रा में नशा के खिलाफ चला अभियान, निकाली गई झांकी
अमित श्रीवास्तव,
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। चैत नवरात्रि के अवसर पर बाँसी तहसील के चेतिया बाजार के द्विलिंगी शिव मन्दिर मोती सागर पर रविवार से नौ दिवसीय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण की पावन कथा के साथ नौ कुण्डीय गायत्री एवम सहस्र वेदीय दीप महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा विधिवत पूजा पाठ के बाद मंदिर परिसर से चलकर क्षेत्र के बूढी राप्ती नदी तक गयी। यहाँ से यात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाओ और कन्यायो ने जल भरकर पुनः मन्दिर पर वापस आये। कलश यात्रा में नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया गया।
कलश यात्रा के दौरान नशा मुक्ति का भी संकल्प दिलाया गया और झांकी के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ संगीतमयी पावन कथा का आयोजन भी शुरू हुआ।कथा में दूसरे दिन सामूहिक जप योग व्यायाम गायत्री महायज्ञ एवम संस्कार का आयोजन होगा।इस कार्यक्रम के आखिरी दिन गायत्री महायज्ञ पूर्णाहुति विदाई एवम विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
भव्य कलश यात्रा में मोती सागर मंदिर सेवा समिति के सदस्य और भक्त पवन अग्रहरी,मनीष गुप्ता, अमर श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,योगेन्द्र प्रसाद मिश्र,राकेश गुप्ता,जयहिंद चौरसिया,भुवाल पटवा, अजय तिवारी, संजय भगत, राम मोहन मिश्रा, जगदीश वर्मा, रोशन श्रीवास्तव, पवन सिंह, केबी लाल, अभिषेक श्रीवास्तव, रामेश्वर श्रीवास्त, सोनू सैनी, ऋषिकेश श्रीवास्तव, मुन्नू गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे है।