एमएलए राघवेंद्र सिंह ने पूजा कर शुरू कराई मशीन से गेहूं कटाई, रीपर भी साथ चलाने की हिदायत

April 6, 2020 5:57 PM0 commentsViews: 428
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विधानसभा डुमरियागंज के विधायक  राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र के चौखड़ा में गेहूं फसल कटाई हेतु बाकायदा पूजा पाठ किया उसके बाद कंबाइन मशीन को रीपर के साथ फसल कटाई शुरु कराया। विधायक ने कंबाइन मशीन मालिकों और किसानों से अपील की कि खेत में फसल के साथ पराली को भी कटवा लें, जलाएं नहीं अन्यथा प्रकृति को भारी नुकसान हो सकता है। पर्यावरण संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं ।

अभी तो कोरोना जैसी बीमारी का संकट है भविष्य में इससे भी बड़ी बीमारी फैल सकती है। किसान भीड़-भाड़ ना लगाएं। यदि किसी भी किसान को कंबाइन मशीन की आवश्यकता है तो तहसील से संपर्क कर कंबाइन मशीन मालिकों के संबंध में सूचना प्राप्त कर अपनी फसल कटवा सकते हैं।

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में 25 से अधिक कंबाइन मशीनों का पास निर्गत किया गया है। प्रत्येक कंबाइन मशीन वालेे गेहूं फसल काटने के साथ रिपर भी चलायेंगे और भूसा भी बनाएंगे। खेत में आग लगी तो कंबाइन मशीन के मालिक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। किसानों से पराली खेत में जलाने की अपील किया है।

Leave a Reply