बलरामपुरः गाड़ी ओवरटेक करने पर सपा विधायक के भाईयों ने बाराती को गोलियों से भून डाला

March 6, 2016 5:51 PM0 commentsViews: 2129
Share news

गोंडा ब्यूरो

सपा विधायक जगराम पासवान

सपा विधायक जगराम पासवान

गोंडा। बारात से लौट रहे एक वाहन ने बलरामपुर के सपा विधायक जगराम पासवान के परिजनों की गाड़ी को ओवरटेक क्या किया, विधायक के भाइयों ने एक बाराती को गोलियों से भून डाला। इस घटना से गाेंडा और बलरामपुर जिले में सनसनी फैल गई हैै।

गोंडा जिले में हुई इस घटना के बाद तनाव फैल गया है। पुलिस ने मौके से विधायक के परिजन की गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है और विधायक के भाई समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने गोंडा-बलरामपुर मार्ग को जाम कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

बताया जाता है कि बीती रात गोंडा के जानकी नगर से एक बारात धानेपुर थाने के त्रिभुवन नगर आई थी। रात में बाराती लौट रहे थे। तकरीबन शुक्लागंज-रेहरा मार्ग पर एक बाराती ने अपनी बोलेरो जीप से विधायक के परिजनों की स्विफ्ट को ओवर टेक कर दिया। इस दौरान बोलेरो जीप स्विफ्ट से हल्की-सी टकरा गई।

फिर दोनों पक्षों में कहा-सुनी होने लगी। इसी दौरान स्विफ्ट सवारों के फोन पर विधायक पक्ष की एक अन्य गाड़ी में कुछ लोग और आ धमके। उन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे ग्राम तिरियापुर जानकीनगर निवासी जयराम यादव ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि गोली चलाने वालों में विधायक के भाई भी शामिल हैं।

धानेपुर पुलिस ने विधायक के तीनों भइयों अन्नू पासवान, पप्पू पासवान और अंगद पासवान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और मौके पर बरामद विधायक परिवार की दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। एसओ धानेपुर ने बताया कि दोनों गाड़ियां विधायक के पिता और भाई के नाम हैं। उन पर विधानसभा का स्टिकर भी लगा है।

रोड जाम जारी

बताया जाता है कि घटना से आक्रोशित लोगों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धानेपुर-गोंडा मार्ग का जाम कर दिया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन अभियुक्तों को बचा रहा है। समाचार लिखे जाने तक रोड जाम जारी था। दूसरी तरफ विधायक के भाइयों के बारे में जानकारी के लिए पुलिस ने विधायक के पिता राम उग्रह को हिरासत में ले लियां था।

काफी चर्चित रहे हैं विधायक

विधायक जगराम कई मामलों को लेकर काफी चर्चित रहे हैं। इस से पहले जिले में हुई पिछड़ी जाति की एक बालिका के बलात्कार के मामले में भी इनका नाम आया था। इसके अलावा खरहगडही की विवाहिता केे कत्ल के मामले में इनके भाई साधू पासवान का नाम उछला था। इसके अलावा भी उनके ऊपर अक्सर आरोपों की झड़ी लगती रही है।

 

Leave a Reply