कोरोना का कहरः जरूरतमंदों के बीच उम्मीद की किरण बन कर पहुंच रहे अरुण द्विवेदी
— गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को दे रहें हैं मोदी किट
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थ नगर । बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के छोटे भाई अरुण द्विवेदी लॉकडाउन के बाद मुसीबत से जूझ रहे लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर पहुंच रहे हैं। क्षेत्र में हर रोज 500 से अधिक परिवारों तक तैयार खाना पहुंचा रहे हैं, इसके अलावा तमाम जरूरतमन्द घरों में राशन भी पहुंचाया जा रहा है।
सुबह से ही शुरू हो जाता है जरूरतमन्दों में मदद का सिलसिला
अरुण द्विवेदी लाकडाउन के दिन से ही सुबह उठने के बाद क्षेत्र में निकल जाते हैं, जो बिना मास्क का दिखाई देता है तुरन्त उसको मास्क देते हैं और घरों में रहने की अपील करते हैं । लगातार फोन पर लोगों के सम्पर्क में रहते हैं। जहां भी राशन सामग्री की जरूरत होती है, वहां उनकी टीम तत्काल पहुंच जाती है। इस प्रकार वे यथाशक्ति लोगों की मदद कर रहे हैं।
सबकी हर संभव की मदद की कोशिश
अरुण द्विवेदी ने कहा कि यह इंसानियत का फर्ज अदा करने का वक्त है। हमें बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री का निर्देश है क्षेत्र में कोई भूखा न सोये । इसलिए उनका कर्तव्य बनता है कि उनके क्षेत्र में कोई गरीब भूखा न रहे।