उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मियों को बनाया बंधक
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। नोटबंदी के असर से आम जनमानस में अफरा तफरी का माहौल है। किसानो को जहां खाद बीज के जिए पर्याप्त पैसे बैंको से नहीं मिल पा रहे हैं। तो वहीं बहुत से जरूरत मन्द परिवार एंव इलाज के लिये भी पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं।
उपभोक्ताओं का गुस्सा उस वक्त भडक गया। जब तहसील क्षेत्र के मैना परसा चौराहे पर स्थित पूर्वांचल बैंक पर धन निकासी के लिये गये उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना दिया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि बैंक कर्मियों द्वारा अपने करीबियों को बिना लाइन के भुगतान किया जा रहा है।
जिससे लाइन में लगे उपभोंक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया उन लोगों ने बैंक का शटर गिरा कर बैंक कर्मियों को बैंक के अन्दर बन्द कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी मान मनव्वल के बाद उग्र उपभोक्ताओं को शांत कराया गया।
तहसील क्षेत्र के सेमरी स्थित पूर्वांचल बैंक की शाखा पर भी धन निकासी के लिये गये क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने इटवा-बढ़नी मार्ग जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं झकहिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर कैश न होने के कारण पैसा निकालने गये लोगो ने प्रदर्शन किया।