सांसद पाल और सदर विधायक श्यामधनी राही ने किया 23 किमी. सड़क का शिलान्यास
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रदेश में योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में 22.975 किमी. लंबाई की सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
सदर तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक श्यामधनी राही की उपस्थिति में विकास पुस्तिका का विमोचन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण के माध्यम से सरकार की ओर से चार वर्ष में किये गये विकास कार्यो, उपलब्धियों आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इसके बाद विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु में कराये गये विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। पूर्ण हो चुकी सड़कों एवं स्वीकृत परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में सरकार बनने के बाद समाज का हर तबका खुशहाल हुआ है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अगुवाई में विकास को नया आयाम मिल रहा है।
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि आज प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर विकास कश्यप, तहसीलदार नौगढ़ ऋषि रमन ऋषि, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, सभासद फतेबहादुर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कन्हैया पासवान आदि उपस्थित रहे।