एमपी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद में ग्रीन हाउस ने एलो हाउस के 8 साल का रिकार्ड तोड़ा
अजीत सिंह
गोरखपुर। स्थानीय विद्यालय एम.पी.पब्लिक स्कूल आनंदनगर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया जिसका प्रारम्भ मृत्युंजय गुप्ता के द्वारा मसाल प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी और कार्यक्रम का प्रारम्भ रंगारंग कार्यक्रम से हुआ।
उसके पश्चात 50 मीटर रेस 100 मीटर रेस 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर रेस कराए गए जिसमें चारों हाउसों के बच्चों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है जिसमें 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान मृत्युंजय गुप्ता द्वितीय स्थान सूरज जायसवाल को प्राप्त हुआ 200 मीटर रेस गर्ल में मुस्कान प्रथम ज्योति गुप्ता द्वितीय और संध्या मद्धेशिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ 1500मीटर रेस में अभिषेक यादव प्रथम स्थान यलो हाउस द्वितीय स्थान अमित कुमार ग्रीनहाउस और तृतीय स्थान गोविंद चौहान ब्लू हाउस को मिला।
इसी प्रकार विभिन्न ग्रुप में रिले रेस का भी आयोजन किया गया जिसमें 3 से 5 ग्रुप में ग्रीनहाउस 6 से 8 ग्रुप में ब्लूहाउस 9 से 12 ग्रुप में रेड हाउस ने जीत दर्ज की। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों में टॉफी रेस, चॉकलेट रेस, बनाना रेस, फ्रॉग रेस आदि का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः विकास चौधरी, उत्कर्ष चौरसिया, आशीष चौधरी, मोंटी शर्मा, रोशन कुमार, मुस्कान आदि ने क्रमशः जीत दर्ज की। खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट के साथ-साथ जम्प और थ्रो प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें अंकित यादव, वाराही त्रिपाठी, अवनीश सिंह, अजय सिंह, विपिन पांडेय, अनुष्का प्रशाद आदि ने स्वर्ण पदक जीता।
बीच- बीच मे रंगारंग कार्यक्रम भी चलता रहा, विद्यालय के नावनिहलो के द्वारा मनमोहक प्रस्तुती की गई। अंत मे विद्यालय के प्रबंधक संतोष पांडेय जी के नेतृत्व में टैग ऑफ वॉर का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस बालिका वर्ग में एलो हाउस तथा जूनियर बालक वर्ग में ग्रीनहाउस एवम बालिका वर्ग में रेड हाउस ने जीत दर्ज किया।
अंत मे दो दिन से चल रहे खेलो का समापन हुआ और ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एलो हाउस के पिछले 8 सालों के रिकॉर्ड तोड़कर उसे चौथे स्थान पर पहुचाँ दिया। रेड हाउस को द्वितीय स्थान तथा बलुहा्उस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ , अंत मे बेस्ट स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड अभिषेक यादव और संजना गुरूंग को प्रबन्धक के द्वारा दिया गया। और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एंटोनी ने बच्चों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी