एक बार फिर, राहत सामग्री पाकर खुश हुए मुड़िलाडीह गांव के गरीब निवासी
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। 50वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने बुधवार को नगर पंचायत बढ़नी से सटे मुड़िला डीह में सोसल डिस्टेंसिग का पालन करवाते हुए गरीब परिवारों को राहत सामाग्री का वितरण किया। आज लॉक डाउन हुए लगभग 37 दिन हो गए। इससे इन गरीब परिवार वालों के सामने काफी संकट खड़ा हो गया है। पूरे डीह के लोग दैनिक मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करते हैं, उन लोगों को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल द्वारा दो बार राहत सामग्री वितरण किया गया था लेकिन प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत जो फ्री राशन वितरण किया गया उससे मुडिला डीह निवासी पूरी तरह महरूम रहे, क्यों की इन लोगों का नाम वर्तमान राशन कार्ड कि सूची में नहीं है।
इससे पहले तहसील प्रशासन द्वारा इन लोगों को आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों को समय समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी । आज एसएसबी 50 वीं वाहिनी बलरामपुर के डिप्टी कमांडेंट अगम दयाल और सुमित हरित को जानकारी मिली कि नगर पंचायत बढ़नी से सटे मुड़िला डीह में काफी गरीब परिवारों का एक बस्ती है, जहां के लोग न नगरपंचायत से और न ही किसी ग्राम पंचायत से किसी योजना का लाभ पाते है।
ऐसे में तुरंत एसएसबी 50वीं वटालियन की टीम मुडिला डीह में पहुंच कर 40 परिवारों में दो किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू , 1 किलो नमक, 1 पाव तेल का वितरण किया गया, ऐसे में डीह वासियों का कहना है कि इस संकट कि घड़ी में समजसेवियों, प्रशासन, पुलिस और एसएसबी द्वारा अगर समय समय पर राहत सामग्री वितरण किया गया तो हम लोग भुखमरी से बच कर अपने घरों में रह कर इस महामारी से निजात पा सकते हैं। इस दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह एसआई वरुण कुमार दिनेश चौबे आदि जवान मौजूद रहे ।