आग से गृहस्वामी व उसकी लडकी झुलसे , दो जानवर और नगदी जेवर सहित पूरा घर जलकर राख
ओजैर खान
सिद्धार्थनगर। ढेबरूवा थाना क्षेत्र के औरहवा गाँव के विजय कुमार कश्यप के फूस के घर मे वीती रात अज्ञात कारणो से आग लग जाने से घर मे बाॅधे पडवा, बकरा, 20हजार नगद, सोने चाॅदी के तमाम जेवर लडकी शादी हेतु सिलाई मशीन कीमती कपड़ा, रजाई, गद्दा आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया है ।
आग बुझते समय गृह स्वामी विजय व उसकी लड़की सुमीती 14 भी बुरी तरह जल गये हैं। जिन्हें ग्राम प्रधान इबारत अली, समाजसेवी जहीर आलम आदि ने साधन की व्यवस्था कर रात में ही बढ़नी के एक अस्पताल् मे भर्ती करवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।
घटना स्थल को देखने से ही आग की भयावह स्थिति का अंदाजा लगा हृदय को कपाने वाले दृश्य को बयां करते पत्नी सीता देवी का चीख पुकार सबको द्रवित करने वाला है। हो भी क्यों न, घर में कुछ बचा जा नहीं है।
आग का तांडव इतना विकराल रहा कि उस परिवार के पास न खाने को न सर ढकने को न इलाज कराने को फूटी कौडी ही बचा है रोती सीता देवी ने बताया बेटी की शादी के लिए पैसा पैसा जोड़कर सामान जेवर कपडा इक्ट्ठा किया था जो खाक हो गया ।
ग्राम प्रधान इबारत अली, समाजसेवी जहीर आलम ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को देते हुए तुरन्त आहेतुक सहायता दिलाने की माँग की है । वहीं शोहरतगढ विधायक प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह ने कहा पीड़ित को ज्यादा से ज्यादा सरकारी सहायता दिलाऊंगा ।
पीड़ित का पक्का मकान बहुत जल्द बनवाऊगा ।गाँव को हमने लोहिया समग्र गाँव मे पहले ही चयनित करवा दिया है । तहसीलदार शोहरतगढ मंजूर अहमद ने कहा हल्का लेखपाल केताब अहमद की रिपोर्ट मिल गयी है पीड़ित को सहायता दिलाने की कार्रवाई की जा रही है ।