गायों की देखभाल के लिए जा रहे गोसेवक की नदी में डूब कर मौत
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम डुमरिया लाला निवासी 60 वर्षीय तुलसी निषाद की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना बुधवार 11 बजे दिन की बताई जा रही हैं। थाना क्षेत्र में इस सप्ताह डूब कर मरने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले एक युवती व बालक की भी डूब कर मौत हाे चुकी है।
बताते हैं कि तुसी रोज सुबह की तरह आज भी बडहर घाट मंदिर पर नदी पार कर अपनी गांयो को देखने जा रहे थे। मगर बीच नदी में ही व एक भवर में फंस गये। वह मदद के लिए चीखे मगर दद न मिल सकी और बीच नदी में काल के गाल में समा गये। यह बात जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी। बता दें कि तुलसी पिछले पंद्रह बीस साल से गौ सेवा में लगे रहे। साथ ही साथ अपना जीवन भी एक साधू की तरह व्यतीत कर रहे थे।
काफी मशक्कत के बाद तुलसी को मृत हालत में नदी में पाया गया। उनके तीन बेटे हैं, जिसमें बड़ा लड़का होम गार्ड है। परिवार सभी लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। घटना आज दोपहर 12 बजे की है।घटना की सूचना पर मौके पुलिस पहुंची।चेतिया चौकी इन्चार्ज संतोष कुमार दुबे ने बताया कि लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।