नगर पंचायत का सीमा विस्तार होते ही भावी प्रत्याशियों का चुनावी दौरा शुरू
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत के सीमा विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर मंगलवार को विराम लग गया। कैबिनेट ने सीमा विस्तार के परमिशन फाइल पर मुहर लगा दी, नए परमिशन में चयनित गांवों को नगर पंचायत के दायरे में लाने की मंजूरी मिल गई, शासनादेश जारी होने के करीब 16000 आबादी वाले गांव नगर पंचायत में शामिल हो जाएंगे। इसको लेकर ग्रामीण जनता में शहरी सुविधा मिलने की खुशी है। 1970 में नगर पंचायत का दर्जा पाने के बाद से ही आसपास के गांव के लोग नगर निकाय में शामिल होने का सपना संजोए थे।
वर्ष 1989 में पहला चुनाव होने के बाद वर्ष 1997 में ही सीमा की विस्तार की मांग की जा रही थी जिसमें शासन को पत्र भेजा गया था जो अब सफल हुआ। अब नगर पंचायत शोहरतगढ़ सीमा के अन्तर्गत राजस्व ग्राम नीबीदोहनी, गड़ाकुल, छतहरी, छतहरा, मेढवा, नरायनपुर और चांदापार आदि 6 गांव का विलय हो रहा है। अब ग्रामीण इलाकों को भी शहरीमूलभूत सुविधाएं मिलेंगी |
शोहरतगढ़ क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर……..
जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा निलेश चौधरी ने कहा है उत्तर प्रदेश कैबिनेट का बहुत-बहुत धन्यवाद, नगर पंचायत के विस्तार से ग्रामीण इलाकों का भी विकास होगा, सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द शोहरतगढ़ को मिलेगी। ग्राम प्रधान / चेयरमैन प्रत्याशी श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि 14 सालों से टाउन एरिया के सीमा विस्तार की फाइल बहुत दिनों से अटकी थी जो आज सफल हुआ, इसके लिए नगर वासियों को हार्दिक बधाई, अब वास्तव में शोहरतगढ़ क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा। श्याम सुंदर चौधरी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान प्रधान के सम्मिलित हुवे गांव गड़ाकुल की सेवा वर्षों से करते आ रहे हैं और वह अपनी सेवा को विस्तार देने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत रहे हैं लेकिन उन्हें यह मौका अब मिल गया है जिससे होने वाले नगर पालिका की सेवा करेंगे उनकी इच्छा पूरी हो गई।
छात्र सेवक वकार खान ने कहा है कि नगर विस्तार का फैसला सरकार का एक अच्छा कदम है, नगर पंचायत के विस्तार से नगर से बाहर स्थित डाकखाना, सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज , तहसील, रेलवे स्टेशन सरकारी दफ्तर व कार्यालय अब टाउन एरिया सीमा के अंदर आ जाएगी। नगरवासी राहुल पटेल ने कहा है, टाउन एरिया में जगह कम होने से विवाह घर, बस अड्डा, पार्क, कॉल आदि सभी मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिली थी, विस्तार के बाद लोगों को जल्द मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।
नगर पंचायत के विस्तार के बाद कस्बे के विकास त्रिपाठी, रंजीत चौधरी, ऋषि कुमार वर्मा, रंजीत वर्मा, दुर्गेश कुमार वर्मा, मोहम्मद, नीतीश गुप्ता लव कुश मोदनवाल, चंदन पांडे, आदि ने भी खुशी का इजहार किया है