अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल पा रहा सरकारी राशन किट – रज्जन पांडेय
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर । लॉकडाउन के कारण प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूर ट्रक एंव ट्रेन के माध्यम से गांवों के तरफ आरहे हैं । इन प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग करके सरकार की ओर से राशन मुहैया कर 21 दिनों के लिये होम क्वारन्टीन किया जा रहा है । राशन में चावल, आटा, दालें, सरसो का तेल दिया जाना है, पर जिला सिद्धार्थ नगर में अधिकांश मजदूरों को बिना राशन किट के ही उन्हें होम क्वारन्टीन के लिए भेज जा रहा है।
जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा को पतीला लगाया जा रहा है। जिससे प्रवासी मजदूरों के घरों में राशन का संकट खड़ा हो रहा है , अधिकांश गांवों के मजदूर भूखे पेट सोने को मजबूर हैं।
उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रज्जन पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाली मदद सिर्फ कागजों में दिया जा रहा है , धरातल पर सभी बिना राहत सामग्री के ही घरों में होम क्वारन्टीन हो रहें हैं ।