इटवा के राजकीय बीज भंडार से मिला नकली धान का बीज, 20 दिन में ही फुटने लगा

August 9, 2022 10:18 PM0 commentsViews: 798
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम पिपरी निवासी जगदीश प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायती पत्र भेज कर नकली व खराब किष्म बीज के कारण काफी नुकसान होने पर जिम्मेदार कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। धान रोपाई के 20 दिन बाद ही पौधों से बाली फुटने लगा है। जबकि धान पैदा होने की अवधि लगभग 90 दिन का होता है।

भेजे शिकायती पत्र में कहा कि इनके द्वारा राजकीय बीज भंडार इटवा से 12 किलो धान का बीज खरीद कर भड़ार केंद्र द्वारा बताए गये नियम अनुसार बीज डालने के बाद रोपाई कराई गई, लेकिन रोपाई के 20 दिन बाद उक्त फसल में समय से पहले अधिकांश में से बाली (फूटने लगा) लगने लगा, असमय बिना जड़ व तना विकास किए ही बाली लगने से लगभग 5 बीघा फसल व मेहनत बेकार हो गया।

पीड़ित किसन ने फसल व खेत की जांच कर आर्थिक सहायता करने व खराब बीज की बिक्री कर रहे जिम्मेदारो पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply