सभी शिक्षक नामांकन बढ़ाने पर ध्यान दें– बीईओ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ब्लॉक सभागार में शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें मौजूद परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से बताया गया कि शिक्षा सत्र समाप्त हो चुका है। पुराने छात्रों को अंकपत्र वितरित करते हुए नए सत्र में नामांकन किया जाना है, किसी भी दशा में नामांकन गत वर्ष से कम न हो।
बीईओ ने कहा कि स्कूल नही आने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें भी स्कूल लाने हेतु अभिभावक से संपर्क किया जाए, इसके लिए एसएमसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों व जागरूक अभिभावकों से सहायता लें। शासन की मंशानुरूप समर कैंप आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार कर लिया जाए। नए सत्र में निपुण लक्ष्य ऐप से पठन पाठन में सहयोग पर छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें और लक्षित दक्षता प्राप्त न करने वाले छात्र–छात्राओं को उपचारात्मक शिक्षा दें।
उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार कार्यों को पूर्ण करें तथा जरूरी सूचनाओं को अपने डायरी या मोबाइल में लिखकर अवश्य रख लें, सूचनाओं का आदान-प्रदान शीघ्रता से करें। बैठक में रामसेवक प्रसाद गुप्ता, गुलाम जिलानी, सुभाष चंद्र, अजीजुर्रहमान, हरिशंकर सिंह, शिव कुमार शुक्ला, शिवपाल सिंह, जरीना बेगम शाह, वंदना शुक्ला, रेनू चौधरी, ममता सिंह, रंजना वर्मा, रामलौटन यादव, वृहस्पति पाण्डेय, केतकी देवी उपस्थित रहे।