इनसे सीखें : कोरोना से लड़ने के लिए नन्हे हाथों ने फोड़ दी अपनी गुल्लक, मदद में दिए 41 सौ रुपये
एम. अरिफ
सिद्धार्थनगर । कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है, बीमारों के इलाज के लिए और लॉकडाउन की वजह से बेरोज़गार लोगों की मदद के लिए सरकार को पैसा चाहिए। इसलिए बहुत से लोग आगे आ रहे हैं. पीएम केयर्स फंड में पैसे दान कर रहे हैं. शुरुआत सेलेब्स से हुई, फिर आम आदमी इस फंड में पैसे डालने लगे और अब छोटे-छोटे बच्चे भी इसमें शामिल होने लगे हैं. वे अपना गुल्लक फोड़ रहे हैं, ताकि कोरोना से लड़ने के लिए देश को मदद दी जा सके
दर्जनों बच्चे गुल्लक लेकर विधायक के पास पहुंचे
गत दिवस डुमरियागंज में विधायक राघुवेन्द्र सिंह अपने आवास पर बैठे थे, तभी मुहल्ले के दर्जनों बच्चे अपना गुल्लक लेकर आ गये । इन बच्चों ने इसमें जमा सभी पैसा विधायक जी के माध्यम से देश को सौंपने की बात की। यह देख विधायक जी का दिल भी द्रवित हो गया। यह दृश्य देख मौके परौजूद लोगों की आंखें भर आईं।
बताातें हैं कि बच्चों के जज्बे को देख डुमरियागंज विधायक ने बच्चों को अंगवस्त्र पहना कर वापस घर भेजवा दिया। सभी बच्चों की गुल्लकों से कुल 4100 रुपया प्राप्त हुआ, जिसको एआरएस ट्रस्ट में जमा करवा दिया । इस अवसर उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभवन कुमार मौजूद रहे।